नानपुर से जितेन्द्र राज वाणी की रिपोर्ट
कुक्षी से अलिराजपुर तक्की सडको को हालत खस्ता क्षमता से अधिक अवरलोड वाहनो से छलनी हुई सडक
नानपुर कुक्षी अलिराजपुर तक्की सडके अपनी दुर दशा पर आसु बहा रहा है लेकिन जिम्मेदार सिर्फ वसुली से काम रख अपनी टोल टेक्स के नाम पर अपनी दुकान दारिया चला कर अपनी दबंगता से वसुली करना जानते हे लेकिन रोड सुधारने की किसी को परवाह नही हे सडको पर बडे बडे गड्डो के कारण फोर विलर सहित बडे वाहनो का आवागमन दुभर हो गया हे माप दंड से ज्यादा टोल टेक्स पर वाहनो से वसुली की जाती हे जबकी वाहन द्वारा सारा टेक्स पहले ही परिवहन मे भर दिया जाता हे रेत माफिया अपने भारी भरकम वाहन लेकर गुजरते हे जिन्होने सडक की क्षमता ने दम तोड दिया ओर पुरी सडक गड्डो मे तब्दील होकर छलनी हो गई लेकिन जिम्मेदार आज भी गुगे बेहरे बनकर बेठे हे समय रहते रोड की दशा ओर दिशा पर ध्यान नही दिया तो कुक्षी नानपुर अलिराजपुर तक्की सडक ढुढते रह जाओगे ।