क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की वारदात से ग्रामीण में भय का माहौल

0

 इरशाद ख़ान @ बरझर

कस्बे मे बीती रात अज्ञात बदमाशो द्वारा एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया । बरझर कस्बे के तम्बोलिया निवासी कलियां पिता पिदिया मावी भील के घर पर रात्रि 1 बजे के आस पास चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर घर के भीतर घुसे जब कलियां व उसकी पत्नी सो रहे थे जेसे ही कलियां की निंद खुली । करीब तीन से चार बदमाशों ने कलियां को कूलहाडी दिखा कर दबोच दिया व चिल्लाने पर जान से मारने की धमकीं दी कलियां चुपचाप जमीन पर लेटा रहा चोरों ने कलियां के घर से नगदी 70 हजार रुपए रोकड , कान के एरिंग सोने का नाक का कटा सोने , का एक भोरिया चांदी का , एक जोड़ पाईजब चांदी की व एक मोबाईल चुरा ले गए‌ चोरी की घटना की सूचना मिलते ही बरझर पुलिस ने घेराबंदी की पर चोर गुजरात कि सीमा पार कर भागने में सफल रहे । चोरी की सुचना पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी को चली वेसे ही जोबट एसडीओपी दिलीप बिलवाल व थाना प्रभारी केलाश बारिया मोके पर पहुंचे व चोकी प्रभारी को दिशा-निर्देश दिए की हो रही चोरी की वारदात को जल्द से जल्द पकड़कर खुलासा करें । मौके पर डाग टीम भी पहुंची परन्तु बरसात के चलते व अन्य कारण के कारण डांग घटना स्थल से आगे ही नहीं जा पाया । ‌ ‌

पुलिस अधीक्षक भागवानी ने दो का बल बढ़ाया

‌पुलिस चौकी सर बरझर में मोजुदा पुलिस स्टाप पांच का हे ओर क्षैत्र बढ़ा होने व आये दिनों बढ़ रही वारदात होने के चलते प्रर्याप्त बल नहीं के चलते पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने एक हेड कांस्टेबल उदयसिह व आरक्षण दिलीप को भाबरा थाने से बरझर पुलिस चौकी पर पदस्थ करने के आदेश थाना प्रभारी केलाश चोहान को दिये । ये दो का स्टाप आज दोपहर तक पुलिस चौकी बरझर में पहुंच जायेगा । ‌

जल्द पुलिस थाना बनने की संभावना बनी

‌ ‌ ‌पुलिस चौकी बरझर को बहुत जल्द थाना बनने की सम्भावना बढ़ गई हे । पुलिस चौकी बरझर व आजाद नगर भाबरा थाने से सभी जानकारी पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने बिंदु वार एकत्रित कर ली हे । जो प्रदेश शासन प्रशासन को भेजी जायेगी । ज्ञात हे की पिछले दिनों गृहमंत्री नरोतम मिश्रा के झाबुआ दोरे में सांसद गुमान सिंह डामोर के आग्रह पर बरझर व पिटोल चौकी को उन्नयन करने का आग्रह किया था जिसे गृहमंत्री ने तत्काल संज्ञान में लेकर जिले के दोनों पुलिस अधीक्षकों से जल्द जानकारी शासन स्तर पर पहुंचाने को कहा था । पुलिस चौकी को थाना बनाने के लिए पुवॅ विधायक माधवसिंह डावर अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास में लगे हे ओर अब बहुत जल्द बरझर अब थाना बनने की आंस ग्रामीणों जगी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.