क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर की असमायिक मौतों से घट रहा आंकड़ा

0

अलीराजपुर लाइव के लए से फिरोज खान (बबलू) की यह खास रिपोर्ट-
आम्बुआ में इन दिनों राष्ट्रीय पंक्षी मोर की दिन-प्रतिदिन मौत की घटना सामने आ रही है। वही वन विभाग का अमला घटना की जानकारी होने के बाद भी उन्हें बचाने को लेकर मौन है। आम्बुआ आज फुलझरी फलिया हथनी नदी के किनारे 8 मोरी किसी कारण वंश मौत हो गई जिसे वन अमला पोस्ट भाटम के लिये जोबट पशु चिक्तसालय ले जाया गया। पिछली माह भी चार मोर की अचानक मौत हो गई थी जिसमे से तीन को जंगली जानवर उठा ले जाने की खबर है। इस तरह अब तक 12 मोर की मृत्यु हो जाने के बाद भी वन विभाग गम्भीरता से नही ले रहा है। आम्बुआ में कितने राष्ट्रीय पक्षी आये हुए है यह आंकड़ा भी वन अमले के पास नहीं है और न ही मृत्यु किस वजह से हो रही है। इसका जवाब भी शायद वन अमले के पास नहीं होगा। समय रहते विन विभाग ने इस राष्ट्रीय पक्षियों की जान बचाने मे सतर्कता नहींबरती तो आने वाले समय में बचे राष्ट्रीय पक्षी मोर इस जिले में नहीं बचेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.