जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
राठौड़/राठौर (तेली) समाज के लिए श्रीजी डिजिटल मधुर परिणय पुस्तिका का वाट्सअप के माध्यम से पीडीएफ फाइल के रूप में विमोचन 12 जनवरी 2020 को युवा दिवस के अवसर पर होगा। इस नवाचार के आयोजन व संपादक पत्रकार लक्की रामलाल जी राठौड़ ने बताया की इसमें इन्दौर संभाग में निवासरत राठौड़ तेली समाज के 333 अविवाहित युवक-युवतियों की प्रविष्टियां सम्मिलित की गई है। 18 से 30 दिसंबर तक के इन 13 दिनों में ही यह सोशल मीडिया के माध्यम से समाज बन्धुओं तक सुचना पहुंचाने से लेकर पंजीयन करने व प्रविष्टियां प्राप्त करने का कार्य किया गया। प्रविष्टियों मे युवक युवतियों की दो फोटो लगाई है साथ ही दिव्यांग, पुनर्विवाह, मांगलिक प्रविष्टियो को हाईलाइट किया गया है। 12 जनवरी को वाट्सअप के माध्यम से पीडीएफ फाइल के रूप में समाज बन्धुओं तक पहुंचाया जायेगा। इस पहल में मार्गदर्शक समाज सेवी श्री विजय जी राठौड़ कसरावद, श्री मुकेश जी राठौर गोराडिया और श्री रामलाल जी राठौड़ बमनाला है इसमें इनका विशेष सहयोग रहा है। साथ ही इसमें संपूर्ण संभाग से समाज के युवा व वरिष्ठ समाज बन्धुओं और मातृशक्ति का भी सहयोग रहा है। इसमें प्रविष्टियां निःशुल्क ली गयी और pdf पुस्तक भी नि: शुल्क ही वाट्सअप भी दी जाएगी।
)