क्रांतिकारी राघोजी भांगरे व बिरजु नायक के शहादत दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

May

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर  

आदिवासी वीर क्रांतिकारी बिरजू नायक (राजपुर बड़वानी) तथा राघोजी भांगरे (महाराष्ट्र) के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में अलीराजपुर आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने अपने अपने घरों में विश्व व्यापी कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए लोकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेनसिंग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आदिवासी समाज के 1857 के क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। आदिवासी समाज के डॉ नरेन्द्र सिंह भयडिया, रतन सिंह रावत व भंगुसिंह तोमर ने बताया कि कोरोना विश्व व्यापी महावारी को देखते हुए इस वर्ष बड़े स्तर पर कार्यक्रम को आयोजित ना करते हुए समाजजनो ने अपने घरों में कार्यक्रम आयोजित कर शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।उनके सम्मान में अजाक्स अलीराजपुर (AJJAKS) के नाम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चालू बैंक खाता खुलवा कर समाजजनों से संगठन की गतिविधियों को संचालित करने हेतु आर्थिक सहयोग करने की अपील की गई है। वर्तमान समय में कोरोना के इस संकटकाल में तकनीकी सहयोग के साथ कृषि, सामुदायिक शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रयासों की आवश्यकता होगी। समाजहित हेतु स्वास्थ्य, सामुदायिक शिक्षा एवं कृषि के क्षेत्र में सामाजिक उद्देश्यों और रणनीतियों को फलीभूत करने हेतु समाज द्वारा तकनीकी सहयोग हेतु आप सभी की ओर से किये गये आर्थिक सहयोग के विश्वास को कायम रखने हेतु दृढ़ संकल्पित एवं कृतज्ञ है। कोरोना महामारी में सहयोग के लिए अजाक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भयडिया द्वारा अपील की गयी है।

आदिवासी क्रांतिकारीयो के सम्मान में अजाक्स ने खुलवाया बैंक खाता
—————————————-

अजाक्स के अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र भयडिया ने बताया कि समस्त पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिकारीगण तथा सदस्यगणो को सूचित किया जाता है, कि अजाक्स जिला अलीराजपुर के नाम का नवीन खाता सेंट्रल बैंक आफ इंडिया मे चालू खाता 1857 के क्रांतिकारी राघोजी भांगरे तथा बिरजू नायक के बलिदान दिवस के अवसर पर एवं उनके सम्मान मे खुलवाया गया है। सभी सम्मानीय बंधुओं से आग्रह है, कि कोरोना वायरस जैसी महामारी में सहयोग हेतु राशि की पारदर्शिता को ध्यान मे रखते हुए सीधे अथवा चेक के माध्यम से सहयोग की अपील  की कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अलीराजपुर AJJAKS Alirajpur, A/C NO.3811816551, IFSC CODE- CBIN0284130 हैै।