क्रांतिकारी महानायक बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर टंट्या मामा गाता पर श्रद्धांजलि अर्पित कर लिया संकल्प

0

पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
देश के क्रांतिकारी जननायक, धरती आबा, आदिवासियों के भगवान, महामानव बिरसा मुंडा के 120 वी शहादत दिवस के अवसर पर स्थानीय टंट्या मामा गाता चौराहा अलीराजपुर में आदिवासी सामाजिक संगठनों एवं समाज कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने शाम 7.00 बजे आदिवासी रीति रिवाज अनुसार पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना कर सेवा जोहार अर्पित की गई, ओर सभी सगाजनों ने महानायक भगवान बिरसा मुंडा के आदर्श का अनुसरण करते हुऐ, जल जंगल, जमीन एवं प्रकृति धर्म के सिद्धांतों पर चल कर समाजहित को सर्वपरि मानकर समाज उत्थान के कार्य करने एवं सर्वधर्म समभाव का सम्मान के साथ अपनी रूड़ी प्रथा एवं पारंपरिक मान्यताओं के संरक्षण की शपथ ली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये, अजाक्स जिला अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र भयडिया ने कहा कि समाज जनो को हमारे पूर्वजों एवं क्रांतिकारीयो तथा समाज के बुद्धिजीवियों के द्वारा बताये गए मार्ग पर चल कर अनुसरण करने की आवश्यकता है। श्रद्धाजलि के अवसर पर आकास जिला अध्यक्ष टी.एस. मण्डलोई ,अजाक्स के रतनसिंह रावत, आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर, उपाध्यक्ष केरम जमरा, जय आदिवासी युवा शक्ति के अरविंद कनेश, आदिवासी एकता परिषद की महिला प्रकोष्ठ की जिला सचिव सरस्वती तोमर ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर पर्वत सिंह चौहान, गुलाब सिंह बारिया, सावन भिंडे, रमेश डावर, जितेन्द्रसिंह चौहान, भुवानसिंह भाबर, झेतर सिंह तोमर, आकास महिला मंडल से श्रीमती गुलाबी तोमर, विद्या डोडवे जयस से रितु लोहारिया, दिनेश रावत, चेम्पियन श्वेता तोमर आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.