कोविड-19 Update: शनिवार शाम की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट में यह महत्वपूर्ण लोग आए नेगेटिव

0

फिरोज खान@ आलीराजपुर
आज शनिवार की सुबह आलीराजपुर जिले के लिए बुरी खबर लेकर आई थी, वहीं शनिवार शाम राहत की खबर लेकर आई है। जो पहला विक्टिन मरीज जनशिक्षक खान की उपचार के बाद कि पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह रिपोर्ट उनकी 15 अप्रेल को भेजी गई थी, लेकिन नतीजे आज आये है, लेकिन नाम्स के अनुसार उसकी लगातार 2 रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज किया जाएगा, इसलिए अभी उनका एक परीक्षण और किया जाएगा। यह सेम्पल अगले 2 से 3 दिनों के भीतर लिया जाएगा। इसके अलावा इस जनशिक्षक को पहली बार उदयगढ़ में जिस बंगाली डाक्टर और बीएमओ डाक्टर मोतीसिंह ने देखा था उनके भी सेम्पल भेजे गए थे जो रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव आया है। इसके अलावा भाभरा आजादनगर में जनशिक्षक की माँ, भाई जो लेब टेक्नीशियन है के साथ उसकी पत्नी और वहां का ही एक ड्रायवर उनका और सीबीएमो डाक्टर मंजुला चौहान की रिपोर्ट भी नेगेटिव प्राप्त हुई है।
यह ख़बर जिले के लिए, अंचल के लिए, आजादनगर और उदयगढ़ के नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि कोरोना से जुड़ी जो चेन होती है, वो यह मानी जाती है कि जो सम्पर्क में लोग आते है, वह इसके पहले शिकार बनते है, लेकिन अभी जो परीक्षण किया गया है ओर जो नतीजे आये है उनमे सम्पर्क में आने वाले ज्यादातर लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है। यह एक बड़ी राहत की खबर है, लेकिन इसका मतलब ये नही कि प्रशासनिक अधिकारी या आम लोग सतर्कता छोड़ दे। सतर्कता का पालन करे, कम्युनिटी डिस्टेंसिंग का पालन करे। झाबुआ-अलीराजपुर Live भी आप सभी दर्शको और पाठकों से यही अपील करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.