कोविड-19 सत्यापनकर्मी पहुंचे जनसुनवाई,बोले हमें आज तक एक रुपया भी मानदेय नही मिला, पूछने पर टालमटोल कर रहे जिम्मेदार अधिकारी

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

  कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सत्यापन कर्मी जनसुनवाई पहुंचे। जहां टीकाकरण कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने के लिए दैनिक मानदेय पर रखे गए सत्यापन कर्मी मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मानदेय न दिए जाने की जनसुनवाई में शिकायत की।
सत्यापन कर्मियों ने अपने शिकायती आवेदन-पत्र में बताया कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने के लिए हम लोगों को प्रशिक्षण देकर दैनिक मानदेय 500 रुपये एवं 200 रुपये TA/DA के मान से चार से पांच माह तक कार्य में लिया गया और अक्टूबर के अंत में कार्यमुक्त कर दिया गया। किंतु आज दिनांक तक स्वास्थ्य ब्लॉक कार्यालय द्वारा हमें मानदेय नही दिया गया। मानदेय की मांग को लेकर हम लोग पिछले एक माह से जिले की स्वास्थ्य अधिकारी डीपीएम मेडम,बीएमओ सर एवं बीई सर को अवगत करा चुकें है। किंतु आज तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुईं। यदि हमारा मानदेय जल्द नहीं दिया गया तो हम पूरे जिले के कोविड सत्यापन कर्मी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर साहब को ज्ञापन देंगे।

इस अवसर पर कोविड-19 सत्यापन कर्मी पिंटू पटेल ,विजय रावत,परितोष डावर,रविन्द्र रावत ,अजय मोरी,अंकित चौहान,राहुल चौहान, सावलिया, प्रकाश प्रजापत, कीर्ति राज सिंह आदि मौजूद थे।

फिलहाल हमारे विभाग में बजट नहीं है। हमने आगे इस संबंध में आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है। जैसे हमारे पास बजट आ जाता है। हम तुरंत सत्यापन कर्मियों को मानदेय वितरण कर देंगे।

~ सीएमएचओ डॉ प्रकाश धोके

Leave A Reply

Your email address will not be published.