कोविड-19 संक्रमण के दौर में चित्रकला-आर्ट-कविता के माध्यम से दिया संदेश

0

रितेश गुप्ता, थांदला
कोरोनों संक्रमण के दौर स्कूली बच्चे व कॉलेज विद्यार्थी भी विभिन्न तरीकों से इस गम्भीर वैश्विक समस्या के बीच आम जन को प्रेरित कर रहे है। विद्यार्थी लेख, चित्रकला, कटिंग, कविता, आर्ट एवं गीतों के माध्यम से आम जन से इस कोरोना वायरस से किस तरह लड़ा जाये के संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में बड़ौदा में डेन्टिस्ट की पढ़ाई कर गोल्डी शाहजी जो कि इस कोराना काल में थांदला अपने घर में रह कर कटिंग आर्ट के माध्यम से भारत माता का चित्रण कर मास्क इस्तेमाल करने, हाथों को बार बार धोने, हाथ मिलाने की जगह नमस्तें को परम्परा में लाने हेतु प्रेरित कर रही है। सोशल मीडिया पर उक्त पेंटिंग की जमकर सरहाना की जा रही है। साथ ही गोल्डी ने एक कविता कोरोना अ बस भी करोना शीर्षक पर बनाई। युुवा संजय कलसिंह भाबर ने कौरोना पर भीली भाषा में कविता थोड़ो रोकय जा मारा भाई लिखी व इसे गीत के रुप में गाया भी गया। इस जागरुकता भरे गीत को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया व सराहा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.