कोविड-19 कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते ग्राम के 14 लोगों को किया क्वॉरेंटाइन, 9 पुलिसकर्मी भी शामिल

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
संपूर्ण देश में आज 75 हजार से आसपास कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं मध्यप्रदेश में भी काफी संख्या में मरीजों का बढऩे का इजाफा हो रहा है। जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुए आज पिटोल के ग्रामीणों ने पिटोल बाजार में प्रवेश वाले सारे रास्ते बंद कर दिये है। गौरतलब है कि पॉजिटिव मरीजों में आए एक व्यक्ति में जो पिटोल में 108 का ड्राइवर है। पिटोल मेडिकल ऑफिसर डॉ अंतिम बड़ोले ने बताया कि इस मरीज के संपर्क में आए 13 लोगो को क्वॉरेंटाइन किया गया है जिसमे 9 पुलिस कर्मी, 108 वाहन के 2 तथा जननी वाहन के 2 ड्राइवर शामिल है, जिनको कोरोना संक्रमण के सैंपल की जांच के लिए के लिए झाबुआ अस्पताल में भेजा गया। क्योंकि यही सभी लोग झाबुआ में 108 के ड्राइवर के संपर्क में ज्यादा रहते थे, जहां उसकी रिपोर्ट के बाद सैंपल भेजने के बाद उनकी रिपोर्ट आने तक क्वॉरेंटाइन किया गया है। डॉ. बडोले के अनुसार अगर इनमें किसी को भी पॉजिटिव पाया जाता है तो पिटोल क्षेत्र में उसकी कोरोना वायरस के चेन की स्थिति भयावह होगी वही आज नौ पुलिसकर्मियों के झाबुआ में क्वॉरेंटाइन होने से पिटोल की कानूनी व्यवस्था भी चरमरा गई है परंतु ने लोगों ने अपनी स्वेच्छा से अपने गली, मोहल्लों, रास्तों में बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.