कोविड-19 के योद्धाओं का हुआ ऐतिहासिक स्वागत, जागरूकता रेली पर हुई पुष्पवर्षा

0

विजय मालवी, खट्टाली

बड़ी खट्टाली में सोमवार की शाम उस वक्त यादगार बन गई जब कोविड-19 में लगे स्थानीयप्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, व सफाई कर्मियों ने ग्राम में इस महामारी से बचने के लिए जागरूकता रैली निकाली । यह रेली जब ग्राम की सडकों पर निकली तो ग्राम वासियों ने उन पर फूल बरसा कर, माला पहनाकर, थाली बजाकर, ताली बजाकर ,उनका ऐतिहासिक स्वागत किया। इस अवसर पर जोबट एसडीएम किरण आँजना ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ हमारा नहीं है बल्कि देश के हर नागरिक का है जिसने लाकडाउन जैसे कड़े निर्णय को भी आत्मसात कर घर में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया। जहां विश्व में इस महामारी से हाहाकार मचा हुआ है वहीं भारत सरकार इस मामले में काफी जागरूकता से देशवासियों को बचाने के लिए कृत संकल्पित है ।तहसीलदार कैलाश सस्तिया ने कहा कि आप घर में रहो बस शासन के नियमों का पालन करो तो करोना जैसी महामारी हमें छू भी नहीं सकती ।नायब तहसीलदार वंदना के किराड़े ने कहा कि आप लोगों को इस महामारी से बचने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सब जनता के सहयोग से ही संभव हो सकता है ।जबकि एसडीओपी दिलीप बिलवाल ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं बल्कि देश के हर नागरिक की है जो इस महामारी को रोकने के लिए लगातार शासन के निर्देशों का पालन कर रहा है। ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल परवाल ने प्रशासन के उन सभी लोगों का आभार मांना जो लगातार अल सुबह से लेकर देर रात तक सड़कों पर भरी गर्मी में घूम कर आम लोगों को इस बीमारी से बचाने हेतु लगातार सक्रिय हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रमेश मेहता ने कहा कि स्थानीय प्रशासन सख्ती को हम अनुभव कर रहे हैं, वह जनता के हित में है। ग्राम पंचायत के उपसरपंच मदन लड्ढा ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए सिर्फ प्रशासन अकेला नहीं है बल्कि वे सभी लोग भी शामिल है जो शासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। इसके पूर्व पुलिस चौकी से एसडीएम किरण आंजना के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकली जिसमें एसडीओपी दिलीप बिलवाल थाना प्रभारी कैलाश चौहान तहसीलदार कैलाश सस्तिया नायब तहसीलदार बंदना किराडे, बीएमओ डॉ विजय बघेल, डॉक्टर के गेहलोत, डॉक्टर सरिता डूडवे,डाँ डीएल सिसोदिया, के अलावा चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह राठौर, एएसआई सोबरन सिंह पाल सहायक निरीक्षक भूपेंद्र खरतिया, पुलिस के जवान स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम में निकले जहां ग्राम वासियों ने घरों के बाहर व छत पर खड़े रहकर इस रैली पर पुष्प वर्षा कर, ताली बजाकर, थाली बजाकर, उनका स्वागत अभिनंदन किया।जबकि समरथ जी मेहता परिवार ने पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। वही राधेश्याम मालानी ने भी पुष्प माला अर्पित कर इन योध्दाओ के कार्यों को नमन किया। ग्रामीण बैंक मार्ग पर गोवर्धन राठौड़ धर्मेंद्र परवाल, ललित राठौर, घनश्याम राठौर, कैलाश लड्ढा, आदि ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।इस अवसर पर सभी ग्राम वासियों ने इन सब के प्रति अपना भरपूर प्यार वसमर्थन व्यक्त किया। इस अवसर पर आर.आई.पंकज चौहान, पटवारी नितेश अलावा, बालुसिहं डावर ,भारतसिंह डुडवे, चैनसिंह डावर आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन ग्राम पंचायत प्रांगण में हुआ।कार्यक्रम का संचालन रमेश मेहता ने किया तथाआभार प्रेस क्लब जोबट के अध्यक्ष मनीष जोशी ने माना।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.