कोविड-19: आलीराजपुर से जांच के लिए भेजे गए 8 सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव; नीमच से आई बस से था कनेक्शन

0

फिरोज खान@ आलीराजपुर
कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों का सुखद नतीजा दिख रहा है। आलीराजपुर जिले में भी आज की तारीख में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं है। अभी तक जितने भी नमूनों की रिपोर्ट आई है वो नेगेटिव ही है।
आलीराजपुर सीएमएचओ डाक्टर प्रकाश ढोके ने आलीराजपुर Live को बताया पिछले दिनों उदयगढ़ के छोटी फुटतालाब गांव के 8 लोगो के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट आ चूकी है, इन सभी मे कोरोना की पुष्टि नही हुई है।
गौरतलब है कि यह 8 लोग वही है जो पिछली 29 तारीख को राजस्थान-एमपी की बॉर्डर से लगे नयागांव (नीमच) से उसी बस में बैठकर आये थे, जिस बस में झाबुआ के मजदूरों के साथ दाहोद के लोग भी बैठे थे। अब आलीराजपुर जिले पर भी जो खतरा मंडरा रहा था वह फिलहाल टल गया है। उनकी देखरेख डाक्टरो की टीम लगातार कर रही है। हालांकि प्रशासन पूरी तरह सक्रियता से नजर बनाए हुए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.