कोरोना वैक्सीनेशन मे सहयोग ना करने वाले सरपंचो पर गिर सकती है गाज ; प्रभारी कलेक्टर ने चेताया

0

झाबुआ लाइव डेस्क-

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस समय बडे पैमाने पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है इसी बीच मैदानी स्तर पर प्रशाशन ने सरपंचो ( प्रधानो) से समथ॔न मांगा है प्रभारी कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने एक आदेश जारी कर प्रधानो ( सरपंचो ) को कहा है कि आपकी पंचायतों मे अगर टीकाकरण कैंप आयोजित किये जाते है तो आपको उन कैंपों की सफलता के लिए सहयोग करना है अगर प्रधान ( सरपंच ) उदासीनता बरतते है तो उनके खिलाफ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 87 ( 1 ) मे प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल कर प्रधानो ( सरपंचो ) को पद से मुक्त करने के लिए वह बाध्य होंगे .. प्रभारी कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने आम जनता से अपील की है कि वैक्सीनेशन के जरिऐ कोरोना पैंडमिक से निपटा जा सकता है इसलिऐ वैक्सीन जरुर लगाऐ ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुऐ नियमित अंतराल पर हाथ अवश्य धोते रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.