कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव में कराया सैनिटाइजर का छिड़काव

0

 विजय मालवी@बड़ी खट्टाली 

 ग्राम बड़ी खट्टाली में कोरोना से बचाव के लिए शनिवार को सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। ग्राम बड़ी खट्टाली सचिव अमरसिंह तोमर व सहायक सचिव सावन डुडवे ने बताया कि देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है। इसके चलते शहरों के साथ ही गांव में भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए पंचायत बड़ी खट्टाली के सरपंच पति भारतसिंह डुडवे की उपस्थिति में ग्राम सभी गलियों व वार्डो में पहुचकर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया।

ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली के सरपंच पति भारतसिंह डुडवे ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पंचायत क्षेत्र की जनता को घबराने की कोई आवश्यकता नही है। ग्राम पंचायत दुख की इस घड़ी में हर संभव आपके मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस महामारी का इलाज सिर्फ अपने आप को घरों में रहकर ही कोरोना वायरस से छुटकारा मिल सकता है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपकी जिंदगी को छीन सकती है। सरकार और प्रशासन भी आपके साथ खड़ा है। आप थोड़ा धैर्य बनाकर 14 अप्रैल तक अपने घरों में रहकर कोरोना जैसी महामारी बीमारी से निजात पा सकते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.