कोरोना वायरस से बचाव की अपील करते हुए आदिवासी समाज ने निकाली सांकेतिक भोंगर्या हाट की गैर

0

पीयुष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर। जिला मुख्यालय के प्रथम भोंगर्या हाट में आदिवासी समाज अलीराजपुर के द्वारा स्थानीय टंट्या भील मामा चोराहे पर एकत्रित हुये,जहां से आदिवासी समाज जन द्वारा स्थानीय न्यू बस स्टैंड तक कोरोना वायरस से बचाव की अपील करते हुए जनजाग्रति भोंगर्या हाट की सांकेतिक गैर निकली गई। गैर में एक ऑटो को कोरोना संक्रमण से बचाव रथ के रूप में तैयार किया था, जिसके माध्यम से भोंगर्या हाट में आये ग्रामीणों से अपील की गई की कोरोना वायरस को भगाना है, देश को बचाना है। सतर्कता ही बचाव है, मास्क, सेनिटाइजर एवं छः गज की दूरी का पालन करना है। शासन द्वारा 60 वर्ष से अधिक समस्त एवं 45 वर्ष से अधिक बीमारी से ग्रषित व्यक्तियों को निःशुल्क टीका नजदीक के अस्पताल में जाकर लगाने की अपील की गई है। साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचने, सोशियल डिस्टेंटिंग का पालन करने तथा बार-बार हाथ धोने एवं सेनिटाइजर का उपयोग करने के लिए एवं व्यापारी वर्ग से भी सतर्कता बरतने के लिए आह्वान किया गया। आदिवासी समाज के महिला एवं पुरुषों द्वारा आदिवासी पारम्परिक वेश भूषा में तैयार होकर कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुये संदेश के साथ गैर निकाली गई। इस वर्ष परम्परा गत डोल, मांदल से गैर नहीं निकाल कर शासन-प्रशासन की गाइड लाईन का पालन करते हुए सहयोग का परिचय दिया। इस अवसर पर आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास), अजाक्स, महिला मंडल, जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस), आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) एवं आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों के सदस्य एवं समाजजन सम्मिलित हुये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.