कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर काढ़ा व गोलियों का किया वितरण

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 संपूर्ण विश्व के साथ-साथ भारत में भी जानलेवा कोरोना वायरस ने अपने पांव पसारना प्रारंभ कर दिया है जिसके प्रभाव से सुरक्षित रहने के लिए जिला आयुष अधिकारी के निर्देश पर जिले के आम्बुआ कस्बे में आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक काढ़ा तथा गोलियों का वितरण किया गया। हमारे आम्बुआ संवाददाता को आंबुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉक्टर सविता डावर ने बताया कि जिला आयुष चिकित्साधिकारी के निर्देश पर कोरोना वायरस बीमारी की रोकथाम हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक दवाओं के मिश्रण का काढ़ा 18 मार्च को आम्बुआ स्वास्थ्य केंद्र पर पीलाया गया इसमें लगभग 300 छोटे-बड़े सभी ने काढ़ा पिया । इसके अलावा 17 एवं 18 मार्च को आयुर्वेदिक गोलियों का वितरण भी लगभग 100 लोगों को किया गया। आज 19 मार्च को भी काढ़ा तथा गोलियों का वितरण किया जा रहा है दवा के साथ-साथ चिकित्सक द्वारा बीमारी की रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारी तथा निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.