कोरोना वायरस को लेकर आई जिले के लिए राहतभरी खबर; 20 की रिपोर्ट आई नेगेटिव…

0

सलमान शैख़/अर्पित चौपड़ा@ झाबुआ Live
प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और झाबुआ जिले में कोई भी संक्रमित मरीज अभी तक नही मिला है। यह पूरे झाबुआ जिलेवासियों के लिए राहत भरी ख़बर है।
पिछले दिनों जो मजदूरों का मामला पेटलावद में सामने आया था, उसमे सभी 19 मजदूरों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में 17 मजदूरों जो रलियामन और खोरिया के थे उनमें कोरोना नेगेटिव आया है। यह पूरे जिले के लिए राहतभरी खबर है, क्योंकि जो दाहोद के 14 लोग उस बस में बैठे थे और 14 में से 7 को कोरोना पॉजिटिव आया था।

डॉक्टर एमएल चोपड़ा ने झाबुआ लाइव को बताया सभी 19 मजदूरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 2 और मजदूरों की रिपोर्ट आना शेष है, संभवतः कल या परसों तक वह रिपोर्ट भी आ जाएगी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है और लगातार सभी पर नजर बनाए हुए है फिलहाल किसी भी नगरवासी को घबराने की जरूरत नहीं है। पेटलावद के इन मजदूरों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस न होने की पुष्टि हुई है। वहीं एक झाबुआ का भी व्यक्ति है जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

वहीं खवासा के ग्राम खेरियापाड़ा के भी 1 मजदूर दंपति अपने 6 माह के बच्चे के साथ लौटे थे। उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अनिल राठौर ने बताया कि मंगलवार देर शाम और बुधवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में दोनों पति-पत्नी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस दंपति के साथ इनका 6 माह का बच्चा भी था जिसका सेम्पल नहीं लिया गया था। खवासा और क्षेत्रवासियों के लिए फिलहाल ये राहतभरी खबर है। यह खबर बहुत सुकून वाली है कि अभी तक झाबुआ जिले में कोरोना की सँख्या शून्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.