कोरोना वायरस के चलते अब राशन लेने नही जाना होगा दुकानों पर, घर बैठे मंगाये किराना का सामान, होगी होम डिलीवरी

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली 

पूरे देश में लॉकडाउन के कारण घरों में कैद हो जाने के बाद लोगों को घर के राशन की खरीदारी की चिंता सताने लगी है। घरों में रहनेवाले उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन की पहल पर ग्राम बड़ी खट्टाली में भी राशन दुकानदारों ने नाम, स्थान और उनके मोबाइल नंबर की सूची जारी की है। राशन दुकानदारों के मोबाइल नंबर फोन, व्हाट्सएप पर अपनी जरूरत के अनुसार किराना दुकान से सामान रात्रि में नोट कराकर दुकानदारों के द्वारा सुबह 7:00 से 9:00 व शाम को 5:00 से 6:00 के बीच सामान सप्लाई किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को बाजार में आने की आवश्यकता नही है। दुकानदारों का कहना है कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जायेगी। तय की गई समयावधि में कोई सामान सप्लाई नहीं करेगा अन्यथा दुकानदार व सामान मंगवाने वाले दोनों पक्षों पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

चौकी प्रभारी कुलदीप राठौर का कहना है कि –
कल सुबह बाजार में किसी भी प्रकार की भीड़ ना दिखाई दे। कल सुबह यदि कोई भी व्यक्ति बाजार में सामान खरीदते व बेचते पाया जाता है तो वीडियो बनाकर उनके विरुद्ध एफआईआर की जाएगी। निर्देशों का सख्ती से पालन करें। दूध व सब्जी विक्रेताओं को बता दिया गया है कि वे पूरे कस्बे में भ्रमण कर दूध व सब्जी बेचेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.