चंद्रशेखर आजाद नगर
कोरोना महामारी आज नहीं तो कल चली जाएगी लेकिन बिना पढ़ाई के बच्चों का ज्ञान शून्य रहेगा। पालकों की जवाबदारी हैं कि वे अपने बच्चों को निरंतर ऑनलाइन हो या आफलाईन, शासन व विद्यालय में दिए गए निर्देश अनुसार कोविड नियमों के तहत अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराएं। हम जानते हैं कि बिना पढ़ाई के बच्चों के अंकसूची का कोई महत्व नहीं हैं। यह क्षेत्र वैसे ही काफी पिछड़ा हैं जिससे व्यवहारिक जीवन पढ़ाई के अभाव में उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। अतः पालकों की जवाबदारी हैं कोविड के दौरान भी घर पर बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करें। मोबाईल पर उनकी निगरानी रखे विद्यालय द्वारा दिये गए टाईम टेबल अनुसार निर्धारित समय में पढ़ाई करवाए। उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के स्टाफ द्वारा कोरोना महामारी के दौरान विगत दो वर्षों से विद्यार्थियों के हित में जो प्रयास किया गया वह सराहनीय हैं। विद्यार्थी व पालकों को चाहिए वे इस सुविधाओं का लाभ ले। सभी स्टाफ सदस्य बधाई के पात्र हैं उन्हें बच्चों के हित में अपना प्रयास निरंतर जारी रखना चाहिए। यह बात उत्कृष्ट विद्यालय की ऑनलाईन कक्षाओं के शुभारंभ अवसर पर सहायक आयुक्त व एसडीएम आलीराजपूर द्वारा पालकों से कही। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी विनोद कुमार कोरी ने ऑनलाईन कक्षाओं को लेकर किए गए प्रयास की सराहना करते हुवे इसका लाभ लेने के लिए कहा| स्वागत भाषण व विद्यालय परिप्रेक्ष्य में किये गये प्रयासों की जानकारी प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह ने द्वारा दी गई। इससे पहले पालकों की ओर अतुल शर्मा द्वारा भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्यामवीरसिंह, डीईओ संजयसिंह तोमर, खंडशिक्षाधिकारी विनोद कुमार कोरी, एपीसी कुलदीप भाटी, बीआरसी राजेंद्र बैरागी, माडल स्कूल प्रभारी प्राचार्य सीकनसिंह चौहान, पीटीए अध्यक्ष राजेश जायसवाल द्वारा विद्यालय में संचालित ऑनलाईन कक्षाओं का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, वरिष्ठ शिक्षक राजशेखर कुलकर्णी,विद्यालय में अध्ययनत विद्यार्थी व उनके पालकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता ने किया आभार महेन्द्र गोयल ने माना।
फोटो:- 1- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में ऑनलाईन कक्षाओं की शुरूआत अवसर का।
फ़ोटो:- 2- ऑनलाईन शुभारंभ अवसर पर उपस्थित पालकगण व विद्यार्थी।