कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए दशा माँ की आराधना कर श्रद्धा व सादगी से जुलूस निकाल किया विसर्जन

0

विजय मालवी, खट्टाली

घर की दशा सुधारने के लिए शहर सहित ग्रामीण अंचल में अपने-अपने घरों में दशामाता की स्थापना कर दस दिवसीय महोत्सव श्रद्धा व सादगी से मनाया गया। जिसमे संजय, महेश व मनोज प्रजापत के यहाँ पर दशा माता का पूजन किया गया। आम तौर पर तो घरों में सुख सम्रद्धि के लिए माता की स्थापना कर आराधना की ही जाती है परन्तु इस बार देश दुनिया गंभीर बीमारी कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है। कष्टों से निपटने के लिए भी माता की विशेष रूप से वंदना व आराधना कर खुशहाली की कामना की गई।

दशा माता की आराधना के बाद जुलूस निकालकर किया विसर्जन :- जिसका समापन 10 वे दिन गुरुवार सुबह को श्रद्धा व सादगी से हुआ। जुलूस के रूप में श्रद्धालु माता का विसर्जन करने निकले जिसमे पुरुष व महिलाएं विसर्जन में शामिल हुए। वही हथनी नदी घाट पर माता का विसर्जन किया गया। विसर्जन में संजय प्रजापत, कमलेश प्रजापत, तरुण प्रजापत, भुरू प्रजापत, मनोज प्रजापत, मिथुन व बिट्टू प्रजापत, कार्तिक, हितेश सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.