कोरोना काल में प्रशासन ने की अभिनव पहल, 10 नि:शुल्क कैम्प में होगी जांच

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
झाबुआ जिले के उन लोगों के लिए यह अच्छी खबर है जो गांव में रहते है और उन्हें दवाओं के लिए बेवजह परेशान होना पड़ता है। कोरोना काल में झाबुआ में प्रशासन ने एक अभिनव पहल की है।इसके तहत ग्राम पंचायतों में कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं सीएमएचओ जयपाल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में औषधि केंद्र स्थापित किए जा रहे है। प्रशासन ने एक औषधि क इसके जरिये यहां लोगों को जरुरत की दवाएं आसानी से मिल सकेंगी। पूरे ब्लू प्रिंट का हार्ड प्रिंट आउट शुक्रवार को मेघनगर ब्लॉक में देखने को मिला मेघनगर एस डी एम एल एन गर्ग ने पत्र क्रमांक 1065 पर आदेश जारी कर मेघनगर ब्लाक के ग्राम अग्राल से निशुल्क औषधि केंद्र एवं कोविड.19 रेपिड जांच व आर्टिफिशिया जांच की शुरुआत की श्री गर्ग ने बताया गया है कि मेघनगर विकासखण्ड की 61 पंचायतो के 112 ग्रामो में प्रत्येक गांव में वे स्वयं अपने राजस्व अमले के साथ जाकर सरपंच तडवी एवं पटेल को 15 से 20मेडिसिन किट वितरित करेंगे कुल तीन हजार किट कोविड संक्रमित होम आईसोलेटेड मरीजों को शासन निदेर्शानुसार घर.घर पहुंचकर मेडीसिन किट वितरित की जा रही है।
इसके अलावा मेघनगर ब्लाक में ग्रामीण क्षेत्र में संभावित संक्रमित मरीजों एवं सर्दी-खांसी एवं बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों के लिये ग्राम पंचायत भवन में पंचायत औषधि केन्द्र प्रारंभ कर दिया गए है। इन पंचायत औषधि केन्द्रों में शासन निदेर्शानुसार जो मेडीसिन किट दी जा रही हैए उसके साथ.साथ आयुष विभाग की दवाईयांए काढा भी रहेंगे।

पहले दिन कैंप की हुई यहां शुरुआत
गांव गांव औषधि जांच की शुरुआत शुक्रवार को मेघनगर के समीप ग्राम अगराल से हुई जिसके अंतर्ग दिनांक 7 मई को ग्राम अगराल में केम्प आयोजित किया गया। जिसमें 9 रैपिड टेस्ट, 7 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए तथा सर्दी खासी या बुखार के लक्षण के व्यक्तियो को 20 मेडिकल किट वितरित किये गए।इस दौरान एसडीएम एलएन गर्ग, तहसीलदार हर्षल बेहरनी, नायाब तहसीलदार अजय चौहान, स्वस्थ विभाग से डॉ विनोद नायक ,सुपरवाइजर सिस्टर संतोष परिहार, लेब टेक्नीशियन शर्मा, मलेरिया विभाग के पासवा सोलंकी आदि अमला केम्प व्यवस्था में सेवा दी।

इन ग्रामों में लगेगा 7 मई से 16 मई तक निषुल्क जांच व मेडिसिन कैंप
अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर के निर्देशन में जिन ग्राम पंचायत में कोरोना के केसेस अधिक है उन पंचायतों में कोरोना जाँच एवं मेडिकल किट वितरण केम्प आयोजन हेतु 10 पंचायतों को चिन्हित कर लिया है जहाँ पर एक्टिव केसेस ज्यादा हैं वहा पर एक.एक दिन करके पंचायत मेडिकल कैंप 7 मई को अगराल पंचायत भवन, उपस्वस्थ केन्द्र ए08 मई सजेली मालजी साथ पंचायत भवन-उपस्वस्थ केन्द्र, 09 मई देवीगढ़ पंचायत भवन/उपस्वस्थ केन्द्र,10 मई रंभापुर पंचायत भवन/उपस्वस्थ केन्द्र,11 मई खच्चर टोडी पंचायत भवन,उपस्वस्थ केन्द्र,12 मई नौगांवा पंचायत भवनध्उपस्वस्थ केन्द्र,13 मई देदला पंचायत भवन,4 मई झापादरा पंचायत भवन,15 मई मदरानी पंचायत भवनउपस्वस्थ केन्द्र,16 मई सजेली तेजाभीमजीसाथ पंचायत भवन पर लगवाएं जा रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.