कोरोना कर्फ्यू के दौरान रायपुरिया में इन किराना व्यापारी को होम डिलीवरी के लिए जारी हुए पास

0

 रायपुरिया@ लवेश स्वर्णकार 

देर शाम को जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा एक आदेश जारी करते हुए झाबुआ जिले में लॉक डाउन की समय अवधि आगामी 10 मई तक बढ़ाई जाने का आदेश जारी किया गया है ।
किराना सामान को लेकर आ रही दिक्क्क्त को लेकर व्यापारियों की सूची जारी की गई है कोरोना कर्फ्यू के दौरान यह व्यापारी किराना समान की होम डिलेवरी करेंगे पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत के द्वारा बुधवार को नगर के किराना व्यापारियों से चर्चा करते हुए नगर के चुनिंदा व्यापारियों को अपने साधनों से निश्चित समय सीमा में विभिन्न वार्डों में व ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर किराना कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने के लिए अधिकृत किया है । तहसीलदार जीतेंद्र अलावा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि के चिन्हित व्यापारियों को नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में किराना का सामान की आपूर्ति के लिए अधिकृत किया गया है यह लोग सोसल डिस्टेन्स के नियमों का पालन करते हुए रोटेशन के आधार पर किराना सामान की सुबह 6 से 12 बजे तक आपूर्ति नगर में जाकर करेंगे

ग्रामीण क्षेत्र में भी होगी व्यवस्था

ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े कस्बो रायपुरिया बामनिया आदि के उसी क्षेत्र के भी 4-4 वयापारियो को अधिकृत किया जा रहा है । सभी के लिये तहसीलदार जितेंद्र अलावा के द्वारा पास भी जारी कर दिए गए है।
तहसीलदार जितेंद्र अलावा ने नागरिको से घरों में रहकर नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा गया है कि नगर के नागरिको की जरूरी खाद्य वस्तुओं के लिये प्रशासन पूरी तरह से सचेत है नगरवासियों को सामान की आपूर्ति में दिक्कत नही आने दी जाएगी।

रायपुरिया किराना व्यापारी होम डिलेवरी सूची
1- ज्ञानमल पिता सूरजमल मूणत बस स्टेंड रायपुरिया
मोबाइल नम्बर- 9753088881
2- अनिल कुमार ज्ञानमल जी मेहता मुख्य मार्ग रायपुरिया
मोबाइल नम्बर-9669849197
3-राहुल पिता भगवतीलाल जी भटेवरा झाबुआ चोराहा रायपुरिया
मोबाइल नम्बर- 7049475363
4- चिमनलाल पिता लूणा जी भटेवरा बनी रोड तलावपाड़ा रायपुरिया ।
मोबाइल नम्बर-9977943147

आप अपने क्षेत्र के अनुसार इन नम्बरों पर अपने जरूरत की सामग्री बताकर आर्डर भी लिखवा सकतें है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.