कोरोना कर्फ्यू में पुलिस अलर्ट, बेवजह घूमने वालों पर की कार्रवाई

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
कोरोना वायरस को लेकर शासन प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है। आपदा प्रबंधन समिति के द्वारा 16 अप्रैल से पूरे झाबुआ जिले में 10 दिवस कोरोना कफ्र्यू की घोषणा की गई थी इसके बाद कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा 23 अप्रैल को एक आदेश जारी करते हुए कोरोना कफ्र्यू की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गइ। इसी के तहत सारंगी में भी कोरोना कफ्र्यू लगा है पुलिस विभाग राजस्व विभाग अस्पताल से जुड़े हुए सभी स्वास्थ्य कर्मी पंचायत कर्मी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करने में लगे हुए हैं सारंगी के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की जनता भी कोरोना कफ्र्यू का पालन करने में प्रशासन को पूरा सहयोग कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर पेटलावद की एसडीओपी सोनू डावर, पेटलावद थाना प्रभारी संजय रावत के निर्देशन में सारंगी चौकी प्रभारी अशोक बघेल व पुलिस बल द्वारा लापरवाह लोगों के द्वारा कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई भी की गई चौकी प्रभारी व स्टाफ के द्वारा लगातार इस मुहिम को सख्त बरती जाएगी। कुछ लापरवाह लोगों द्वारा कोरोना कफ्र्यू को हल्के में लेना भारी पड़ गया चौकी प्रभारी द्वारा इन लोगों पर सख्ती करते हुए दंड बैठक भी लगवाई गई चौकी प्रभारी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा घर पर ही रहे मास्क लगाए कोरोना कफ्र्यू में प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें सुरक्षित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.