कॉलेज चलो अभियान के तहत स्कूल का भ्रमण किया

0

थांदला। शासकीय महाविद्यालय मेघनगर द्वारा कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत आज टीम ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रभांपुर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंच पिपलिया का भ्रमण किया। सर्वप्रथम टीम के डॉ अखिलेश सोनी ने पीपीटी के माध्यम से कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को नवीन शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी ,और शासकीय महाविद्यालय मेघनगर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया। इस दौरान कई छात्र छात्राओं ने नई शिक्षा निति से संबंधित अनेक जिज्ञासाएं प्रकट की और उन सब का डॉक्टर अखिलेश सोनी ने पूर्णतः गंभीरता से जवाब दिया। टीम के सदस्य विदित ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर ड्रॉप आउट छात्र-छात्राओं के संबंध में जानकारी ली। 

उन्हें अधिक से अधिक महाविद्यालय में प्रवेश करने के लिए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रंभापुर में प्राचार्य द्वारा बताया गया कि अधिकांश छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए  बड़े शहरो की ओर चले जाते हैं। यदि यहीं पर कोचिंग की तैयारी भी महाविद्यालय पढ़ाई के साथ हो तो छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंच पिपलिया के प्राचार्य श्री मोहनलाल मुणिया जी ने बताया कि इस स्कूल के बच्चे महाविद्यालय दूर होने के कारण कक्षा 12वीं के बाद नियमित अध्ययन ना कर के स्वाध्यायी अध्ययन में लग जाते हैं इसके लिए जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें नियमित महाविद्यालय में एडमिशन लेने का आग्रह किया गया। स्कूल के प्राचार्य एवं जनप्रतिनिधियों ने विश्वास दिलाया कि अवश्य ही महाविद्यालय में 100% छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाने का प्रयास किया जाएगा। कोई भी छात्र छात्रा कक्षा 12वीं के बाद पढ़ाई ना छोड़े ऐसी जागरूकता अभी से प्रारंभ की जाएगी। दोनों स्कूल के प्राचार्य का डॉक्टर अखिलेश सोनी ने आभार माना और भविष्य में सहयोग की इच्छा जाहिर की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.