कॉलेज की विभिन्न कमियों को किया जाए दूर; अभाविप ने सौपा ज्ञापन

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर छात्रों व समाज की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उठा कर उनको समाधान की ओर पहल करता है, कॉलेज की शैक्षणिक समस्याओ को लेकर आज परिषद द्वारा एक ज्ञापन महाविद्यालय प्राचार्य को सोपा गया, जिसमें निम्न मांगे रखी गयी,

1.कॉलेज सितंबर माह से खुल चुका है परंतु अभी तक स्टेशनरी व किताबें उपलब्ध नहीं हुई छात्रों को जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और अभी ऑफलाइन एग्जाम की भी तैयारी कर चुकी है ऐसे में छात्र कैसे परीक्षाएं देंगे इसलिए जब जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए
2.कॉलेज की साफ सफाई नियमित रूप से की जाए.
3.कॉलेज ग्राउंड में जो ट्रैक बना हुआ है वह काफी खराब है जिसके कारण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाएं दिखाने में कठिनाई आ रही है जिसकी मररम्मत जनभागीदारी के माध्यम से जल्द से जल्द ठीक कराया जाए.
4.कॉलेज में स्पोर्ट टीचर जो है वह छात्रों से दुर्व्यवहार कर रहा है जिसमें उन खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और वह स्पोर्ट के टीचर इंदौर से अप डाउन करते है और हफ्ते में मुश्किल से एक या दो बार ही आ पाते है जिससे खेल में रुचि रखने वाले छात्रों को परेशानी आती है।
5.व्हालीबाल ग्राउण्ड तैयार किया जाय ! जो 1 वर्ष से अधूरा पड़ा है !
6.कॉलेज के खिलाड़ी छात्र छात्राओं को किट ट्रैकसूट और जूते प्रदान किये जाय !
7.कॉलेज के खेल अधिकारी द्वारा सुबह एवम शाम को बच्चों को खेल प्रशिक्षण दिया जाय !

ज्ञापन देते समय वैभव जैन,पवन परमार,आशु पवार,बहादुर बघेल,अर्जुन भाबोर,हसमुख कनेश,राहुल देवड़ा,रवि भूरिया,भारत जमरा,किलेश जमरा,अरविंद मेड़ा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.