कॉलेज की छात्रा रवीना निगवाल ने क्रॉस कंट्री दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

0

आलीराजपुर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के तत्वावधान में महाराजा भोज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस धार में 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में इंदौर संभाग के समस्त चिन्हित महाविद्यालयों के लगभग 180 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने सहभागिता की।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, अलीराजपुर की छात्रा रवीना निगवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस स्पर्धा में पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ ही रवीना ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया, जो आगामी फरवरी माह में बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी।

रवीना की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीना सोलंकी ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं। वहीं महाविद्यालय के खेल प्रभारी प्रोफेसर मानसिंह डोडवा सहित समस्त स्टाफ ने भी छात्रा की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। इस उपलब्धि से महाविद्यालय में खुशी की लहर व्याप्त है। इस सफलता में खेल अधिकारी डॉ. कामिनी पवार एवं प्रो. संतोष रही सूर्यवंशी की भूमिका सराहनीय एवं महत्वपूर्ण रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.