आलीराजपुर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर प्रदेश के हर जिले हर विकासखंड से लेकर ग्राम ओर फलियों तक विकासकार्यों में निरंतर कार्यरत हैं। केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार का लक्ष्य प्रदेश में रहने वाले हर अंतिम छोर तक के रहवासियों को हर मौलिक सुविधाओं की उपलब्धता के लिए वचनबद्ध होकर सबका साथ सबका विकास नारे को चरितार्थ कर रही है। हम बिना पक्षकपात किए सिर्फ विकासकार्यों पर फोकस कर कार्यरत हैं। जो जो वादे हमारे द्वारा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के समय किए उनको हमने पूर्ण करते हुए क्षेत्र में वो सब कार्य कर दिए, जो ग्रामीण भाइयों बहनों की मांग थी। आगे भी विकासकार्यों का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। यह बात कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने आज अपने प्रवास के दौरान कही।

विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने बताया कि आज कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान द्वारा अपने जिले के विभिन्न ग्रामों में प्रवास कर ग्रामीणों को कई सौगातें दी, जो सीधे तौर पर ग्राम के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करेगी। सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री चौहान आजंदा पहुंचे जहा उन्होंने नवनिर्मित ही स्कूल भवन का अवलोकन किया। इस स्कूल भवन का लोकार्पण गत दिनों प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव द्वारा आलीराजपुर प्रवास के दौरान किया था। आज कैबिनेट मंत्री श्री चौहान ने इस नवीन भवन का अवलोक कर हाई स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित कर बच्चों को शिक्षा एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। जिसके पश्चात वहां कई बच्चों को साइकिल वितरित की, इससे बच्चों के चेहरे खिल गए।
