कैबिनेट मंत्री चौहान की पहल से बनेंगे हाईटेक जनपद पंचायत भवन

0

आलीराजपुर। आलीराजपुर जिले के ग्रामों के बेहतर विकास में जनपद पंचायतों की मुख्य भूमिका रहती है। ऐसे में कई जनपद पंचायतें अब छोटी हो गई, कहा ग्रामीणों के साथ अधिकारियों कर्मचारियों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनीता चौहान द्वारा एक मांग मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पंचायन ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के समक्ष रखते हुए जनपद पंचायत भवनों के निर्माण किए जाने की बात को जोड़ दिया।

जिसके चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव की अनुशंसा उपरांत पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनीता चौहान के विकासकार्यों को ओर गति प्रदान करते हुए अलीराजपुर जिले के तीन जनपद पंचायत भवन शासन ने स्वीकृत करते हुए आदेश जारी किए हैं, जिसके चलते अब आलीराजपुर, सोंडवा और जोबट के जनपद पंचायत भवन बनाए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने बताया कि ये तीनों जनपद पंचायत भवन के लिए आज शासन ने आदेश जारी करते हुए 525.67 लाख रुपए प्रति जनपद पंचायत भवन के लिए स्वीकृत किए हैं। तीनों पंचायत भवन कुल 15 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से निर्मित होकर बेहद हाईटेक बनेंगे, जिसमे एक ही जगह पर ग्रामीणजन को अपनी हर समस्या का समाधान, हर योजना का लाभ मिलेगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि हमारे कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद श्रीमती अनीता चौहान का लक्ष्य अलीराजपुर क्षेत्र के बेहतर विकास और ग्रामीणजनों को सर्वसुविधायुक्त जीवन प्रदान करना है। ऐसे में एक ही छत के नीचे पंचायत संबंधित सारे कार्यों का संचालन होने से ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ेगा, जिससे समय की बचत और कार्यों की पूर्णता दोनो एक साथ होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.