कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से जल्द शुरू होगा आलीराजपुर बायपास, 129 करोड़ लाख रुपए स्वीकृत हुए

0

आलीराजपुर। नगरीय क्षेत्र से गुजर रहे मुख्य मार्ग पर आवागमन का दबाव कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान और सांसद श्रीमती अनिता चौहान ने नगर की जनता को किए वादे को आखिरकार पूर्ण कर ही दिया।

मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा आलीराजपुर नगर के बायपास निर्माण के लिए 129 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर बायपास निर्माण हेतु मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को पत्र जारी कर दिया। मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निर्णय जनहितैषी कार्यों के लिए वचनबद्ध होकर बिना किसी भेदभाव के कार्यरत हैं। मंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम जो कहते हैं कर के दिखाते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान नगर की जनता को हमारे द्वारा किए गए वादे को पूर्ण कर दिया है।

विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद अनिता चौहान विगत लंबे समय से आलीराजपुर नगर निर्माण हेतु प्रयासरत थे। जिसके फल स्वरूप मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव द्वारा मार्च 2025 में वित्तीय वर्ष के बजट में ही 87 करोड रूपये से बनने वाले बायपास की सौगात दे दी थी। 

विभिन्न प्रक्रियाओं एवं सर्वे के पश्चात इसकी लागत में बढ़ोतरी हो गई थी। हाल ही में कुछ समय पूर्व कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान एवं सांसद अनिता चौहान ने भोपाल पहुंच कर लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री राकेश सिंह से मुलाकात कर 

इस बायपास रोड निर्माण स्वीकृति के लिए प्राथमिकता से निर्णय लेने हेतु चर्चा की थी।  जिसके फल स्वरूप लोक निर्माण विभाग की वित्तीय व्यय समिति की 112 वीं बैठक में आलीराजपुर के इन प्रस्तावित बायपास हेतु 129 करोड़ 19 लाख रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है। उक्त बायपास दो लेन मय पेव्हड शोल्डर के साथ 11.75 किमी लंबा बनेगा, जो खंडवा बड़ोदरा स्टेट हाईवे के कुक्षी बड़वानी मार्ग को सीधे दाहोद मार्ग से जोड़ेगा। जिसके निर्मात से आलीराजपुर नगर के विकास में बेहतर गति मिलने के साथ नगर की जनता को सुगम यातायात प्रवाह मिलेगा। नगरीय क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश ना होने से दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। विधायक प्रतिनिधि गुप्ता ने बताया कि इस बजट स्वीकृत होने की जानकारी लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह द्वारा हमारे क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री नागरसिंह जी चौहान को दूरभाष पर भी दे दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.