केमिस्ट,ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कोरोना सेफ्टी शिल्ड की जिले में हो रही तारीफ

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

– लॉक डाउन 3 के दौरान कोरोनावायरस वैश्विक महामारी दिनों दिन अपना विकराल रूप लेती जा रही है..तो वही पश्चिमी मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ जिले की बात की जाए तो जिले को चारों ओर से कोरोना वायरस ने जिले की सीमा के बाहर कोविड 19 ने घेर रखा है। वहीं अब झाबुआ ग्रीन जोन में भी एक कोरोना वायरस मरीज पेटलावद के नाहरपुरा ग्राम में मिला है। झाबुआ जिले के कोरोना रोकथाम चक्रव्यूह को और मजबूती देने के लिए झाबुआ के सहयोगी मेघनगर केमिस्ट एसोसिएशन मेघनगर ने जिले के भगवान रूपी डॉक्टरों को कोरोना सेफ्टी शिल्ड निःषुल्क उपलब्ध करवाए हैं। कोरोना वायरस नेजोफोरेल स्वाब सेम्पल लेने के दौरान डॉक्टरों को संक्रमित होने का खतरा रहता था क्योंकि गले एवं नाक के सैंपल लेते वक्त सस्पेक्टेड पेशेंट छींक सकता है.. क्या खास सकता है इस दौरान डॉ मरीज के मुंह से निकले कीटाणु की वजह से संक्रमित हो सकता है. जिसको ध्यान में रखते हुए झाबुआ जिले के समस्त ब्लॉक के केमिस्ट,ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सहयोग से 2 लाख रुपये की लागत से 5 सेफ्टी शील्ड जिले के 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेफ्टी निशुल्क उपलब्ध कराई है।

एसोसिएशन की ओर से पेटलावद थांदला मेघनगर एवं झाबुआ में निशुल्क दी गई सेफ्टी शील्ड

मेघनगर में भी बुधवार को केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा निशुल्क उपहार दी गई इस दौरान रवि जैन, हिमांशु जोशी, सावन नायक, राकेश नायक, राहुल जैन,जयेन्द्र सोलंकी, डॉ सेलक्सी वर्मा डॉ विनोद नायक प्रदीप नायक कयूम खान आदि स्टॉप मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित रहा।ऐसे में डॉक्टरों ने सेवा भाव के इस कार्य को काफी सराहा है एवं जिले के समस्त समाजसेवी संस्थाओं ने भी तारीफ की है।

यह कोरोना सेफ्टी शिल्ड काफी हद तक हम डॉक्टरों को सुरक्षा प्रदान करेगी इसमें अंदर एग्जॉस् फैन, शानदार वॉल पेंटिंग के साथ साथ मजबूती एवं डाटा कलेक्ट करने के लिए अंदर एलईडी भी लगी है यह बहुत अच्छा प्रयास एसोसिएशन की ओर से किया गया जिसका हम सभी डॉ तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.