केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा गंभीर हादसा टला

0

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल

 बैतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर बावड़ी फाटा के पास अंकलेश्वर गुजरात से केमिकल से भरा टैंकर क्रमांक gj02 xx 1271 मेघनगर की केमिकल इंडस्ट्री के एरिया में जा रहा था परंतु बावड़ी फाटक के पास बने स्पीड ब्रेकर पर गति के कारण असंतुलित होकर पलटी खा गया जिसमें ड्राइवर संतोष पिता श्यामलाल गुप्ता को हल्की चोट लगी जैसे ही टैंकर पलटी खाने की सूचना पिटोल चौकी पर हुई। वैसे ही पुलिस चौकी पर पदस्थ एसआई चंदरमल सोलंकी आरक्षक अनिल मुवेल आरक्षक अंतिम आरक्षक अवनीश मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल में लाकर इलाज कराया गया ।याद रहे बावड़ी फाटे पर से उतरते वक्त 500 मीटर के लिए यह रोड फोरलेन से टू लेन में परिवर्तित हो जाता है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है यहां पर अभी तक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है ।परंतु फोरलेन कंपनी एवं राष्ट्रीय राज्य मार्ग निर्माण प्राधिकरण ने भी आज तक इसे बनाने की जहमत नहीं उठाई सवाल यह है कि अगर केमिकल टैंकर लीकेज हो जाता तो यह रोड ब्लॉक करना पड़ता और ग्रामीण टैंकर से मैं गिरे हुए केमिकल को उठाने के लिए दौड़ पड़ते हैं । अगर यहां केमिकल प्राणघातक होता तो जनहानि भी हो सकती थी अभी बरसात का समय होने के कारण बावड़ी फाटा और पांच के नाका में आए दिन दुर्घटना होने की संभावना है इसलिए समय रहते प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.