केबल जली, 26 घंटों तक कस्बे में रहा ब्लैकआउट, अंधेरे में गुजारी रात

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
दो माह पूर्व आम्बुआ में 42 वर्ष पूर्व लगे तार को ठेकेदार द्वारा तार निकालकर केबल लगा दी गई थी। उपभोक्ताओं ने सोचा कि चलो बार-बार तार टूटने का झंझट केबल लगने से खत्म हो जाएगी। ठेकेदारों ने हल्की किस्म केबल लगाकर पूर्व में अच्छे मिल रहे वॉल्टेज को भी कम कर दिया है, जिससे चक्की, फ्रिज, वेल्डिंग वालों की परेशानी बढा दी है और ही बार-बार केबल अलग-अलग जगहों से जल रही है। मांगूसिंह सिसौदिया ने बताया कि मंगलवार को अल सुबह आम्बुआ के इंदिरा आवास क्षेत्र की केबल में अचानक आग लग गई और केबल के दो अगल-अलग टुकड़े हो गए, जिससे पूरे क्षेत्र की लाइट करीबन 26 घंटे बंद रही। बन्द विद्युत सप्लाई बुधवार बारह बजे चालू किया गया। एक और बेमौसम बारिश और फिर लाइट बंद होने से पूरे इंदिरा आवास क्षेत्र के लोगों को अंधेरे मे रात गुजारनी पड़ी। आम्बुआ के उपभोक्ताओं ने मांग कि है कि पूरे ग्राम मे लगी उक्त केबल को तुरंत बदल दी जाए ताकि भविष्य मे ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो। उक्त लगे केबल की जांच की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.