कृषि विभाग और सप्लायरो की साठगांठ से किसानों को दी जाने वाले कृषि उपकरण में भारी भ्रष्टाचार-कांग्रेस नेता पटेल
आलीराजपुर। जिले मे आदिवासी उपयोजना विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत कृषि विभाग द्धारा किसान हितग्राहियो को मोटर व कृषि उपकरण वितरण किए जा रहे है। उक्त योजना मे कृषि विभाग अधिकारीयों और संबंधित सप्लायर की साठगांठ एवं मिलीभगत से जिलेभर मे भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल किसानो को साथ लेकर आगामी 20 दिसंबर को भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कृषि उपकरण सापेंगे। मंडल श्री नाथ से मांग करेंगे की उनके नेतृत्व मे विधायकों की मौजूदगी मे मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान को विधानसभा सत्र के दौरान भ्रष्टाचार रुपी कृषि उपकरण भेंट किए जाए। उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी पुर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने जिले के चंद्रषेखर आजाद नगर अंतर्गत गेरुघाटी पंचायत के ग्राम मालवेली के भ्रमण के दौरान किसानो से चर्चा करते हुए कही।
