कृषि विज्ञान केंद्र में बना रहे सीड बॉल, समाजसेवी भी दे रहे सहयोग

शिवा रावत, आलीराजपुर

अलीराजपुर कृषि विज्ञान केंद्र में डॉ. आर.के यादव द्वारा एक बहुत अच्छी पहल की गई। बिगड़ते जलवायु सिस्टम को कैसे हमारे प्रयासों के द्वारा भविष्य में सुधारा जा सकता जिसके लिए हमे अभी से ही कोशिश करनी पढेगी, इसीलिए कृषि विज्ञान केंद्र अलीराजपुर में सीड बोल बनाने की कार्य शुरू किया गया। 

रोज सुबह आम नागरिक कृषि केन्द्र परिवार बच्चों या अकेले ही पहुंच कर सीड बॉल बना रहे है। इसी कड़ी में आज समाज सेवी कादु सिंह डुडवे,सरपंच निरंजन पटेल,रिलेश चौहान, जितेंद्र चौहाँन,डॉ जितेंद्र मकवाना, डॉ प्रताप बघेल,लक्षमण सस्तिया एवं आर्ट ऑफ लिविंग के वॉलिंटरो आदि ने सिड बॉल बनाये। वंही kvk टेक्निकल असिस्टेंट मुकेश बेनल का भी सभी को गाइड करते रहते है। डॉ.यादव ने बताया कि ये कार्य दो से तीन बारिश होने तक चालू रहेगा साथ ही उन्होंने सबसे अपील की है कि सभी बढे,बच्चे,वृद्ध, महिलाएं कृषि विज्ञान केन्द्र पहुंच कर सीड बॉल बनाने में अपना हाथ बटाए और प्राकृतिक सुधारने में योगदान देवे।

Comments are closed.