कुत्ते ने काटा ग्रामीण को टिटनेस इंजेक्शन लगाकर कर दिया रवाना

0

अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेवाल की रिपोर्ट-
आम्बुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को भले ही ब्लॉक का दर्जा प्राप्त है। मगर स्वास्त्य सुविधाओं की दृष्टि से यहां न तो डॉक्टर निवास करते हैं और न ही स्वास्थ्य कर्मी। इसी के साथ दवाई भी उपलब्ध नहीं रहती है जिससे मरीजों की परेशानी लाजमी है। मंगलवार शाम 5 बजकर 15 मिनट पर इटारा गांव के निवासी कुंवरसिंह पहुंचा। कुंवरसिंह को कुत्ते ने काट लिया था जिसे घायल अवस्था में आम्बुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मगर रोज की भांति यहां न तो डॉक्टर मिले और न ही रेबिज का इंजेक्शन जिसके बाद एएनएम सुनीता जॉन ने टिटनेस का इंजेक्शन लगाकर जननी वाहन से अलीराजपुर जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस सिलसिले में प्रभारी बीएमओ शुभेंद्रसिंह से बात की गई तो उन्होंने कह दिया कि वह अभी वह अवकाश पर है। इसके बाद सीएमएचओ से संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल ही रिसीव नहीं किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.