कुत्ते के काटने से पागल हुई गाय , घबराये दूध पीने वाले पहुंचे अस्पताल

0

अलीराजपुर live के लिए ” आबुंआ” से ब्रजेश खंडेलवाल” की रिपोर्ट 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचाररत लोग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचाररत लोग
इस गाय की अंततः हुई मौत
इस गाय की अंततः हुई मौत

आज से पंद्रह दिन पहले  आम्बुआ के भयडी़या फलिया मे राजु पिता छत्तारसिह भसडीया की गाय चरने के लिये जंगल मे गई थी . कि वहॉ पर पागल कुत्ते ने गाय के कान पर काँट लिया . काटने के बारह दिन बाद अचानक गाय ने पागल जैसी हरकते करना शुरू कर दिया. साथी जानवरो को मारना,काँटने जैसी हरकते को देख गाय मालिक ऱाजु ने फलिये मे बताया कि गाय पागल जैसी हरकत कर रही है. इस पर सभी ने मिलकर गाय को एक पेड़ परबाँध दिया . मगर यह सब पता चलता तब परिवार जनो सहित फलिये के करीबन पैतीस लोग लगातार उस पागल गाय का दुध का सेवन करते रहे . यही पता स्थानिय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र माहेश्वरी के पता चला वह घटना स्थल पर पशु चिकीत्सालय के वर्कर डुंगरसिह डावर को साथ लेकर पहुँचे .डावर ने देखकर बताया कि गाय पागल हो गई है. और तीन इंजेक्शन लगाये. और दुध सेवन करने वाले लोगो को प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र आम्बुआ लाया गया. जहॉ पर उपसिथत डॉक्टर शुभेन्द्रसिह ने एंटी.वायरस वेक्सीन इंजेक्शन लगाये गये. ताकि इंफेकशन ना हो इस तरह की घटना से गाँव के लोग जिसने दुध पिया .भयभीत है. अंतत; गाँय शाम को मौत हो गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.