किसान फसलों का मुआवजा दिलाने को लेकर मिलेे जीएस डामोर से

0

पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया

पेटलावद क्षेत्र में जहां कई किसानों की फसलें जिनमें मुख्य रुप से सोयाबीन की फसल है क्षेत्र के कई किसान अमीरगढ़, बरवेट, जामली,बावड़ी, पिठड़ी, बोलासा, सारंगी, बनी,रामनगर,रायपुरिया,झकनावदा,आदि क्षेत्रों के कई किसान दर-दर भटक रहे हैं अपनी समस्याओं के लिए कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है किसानों की समस्या क्यों नही देख पा रहा है,किसी भी अधिकारी या पटवारी को फसलों देख नही आया जिससे क्षेत्र के कई किसान जनसुनवाई मैं झाबुआ कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं कुछ दिनों पूर्व पेटलावद नगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने भी किसानों ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर अपनी पीड़ा बताई थी विधायक के सामने ही मुख्यमंत्री को बोला कि हमारी विधायक भी नहीं सुनती है इसके बाद मंच पर से शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को कहा था कि सर्वे करें और जिन जिन किसानों को फसल का नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट तैयार करें लेकिन आदेश देने के बावजूद भी आज तक कोई भी अधिकारी मौका मुआयना करने के लिए नहीं पहुंचा इस बात को भी आज 8 दिन बीत गए हैं अब क्षेत्र के किसान अपनी समस्या किसको बताएं भाजपा के नेता जी एस डामोर कल अपने गृह क्षेत्र की ओर फसलों का आकलन कर उचित मुआवजा दिलवाने के निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी किए जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.