किसान न्याय यात्रा सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस का जंगी धरना-प्रदर्शन और वाहन रैली का आयोजन 20 सितंबर को

0

आलीराजपुर। प्रदेश के किसानो की समस्या, उनकी फसलों के उचित दाम दिलाने, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिलाओ पर आए दिन हो रहे अत्याचार, बिजली की समस्या ओर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 20 सितंबर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन, ट्रैक्टर एवं वाहन रैली निकालकर नेताओं द्वारा सभा को सम्बोधित कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा । इस विशाल धरना-प्रदर्शन में मप्र के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, आदिवासी विधायकगण, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।

इस सबंध मे जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, विधायक सेना पटेल एवं जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुवे बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों से प्रदेश के किसान, बेरोजगार युवा ओर आमजन परेशान हो रहे हैं। आदिवासी अंचलो मे बिजली की समस्या, बिजली के भारी भरकर बिल, जिला अधिकारी बेलगाम होकर भारी भ्रष्टाचार करने में लगे हुए। भाजपा सरकार द्वारा किसानो को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है । नेताओं ने बताया की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय पर किसान न्याय यात्रा का आयोजन 20 सितंबर शुक्रवार को किया जा रहा है, स्थानीय बस स्टेण्ड पर 12 बजे आमसभा का आयोजन किया जाएंगा, सभा पश्चात टंकी मैदान से ट्रैक्टर एवं वाहन रेली नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी, रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा जाएगा । कांग्रेसी नेताओं ने जिला पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, आईटी सेल के पदाधिकारियों सहित पंच-सरपंच ओर कार्यकर्ताओ से उक्त विशाल धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे शामिल होने की अपील की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.