किसानों के फायदे के लिए संसद में लाए तीन विधेयक–जिला कार्यालय मंत्री

0

मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट

भाजपा जिला कार्यालयमंत्री महेंद्र तिवारी ने आज मदरानी मण्डल की बैठक में कहा, किसानों के फायदे को ध्यान में रखते हुए संसद में तीन विधेयक लाए गए हैं। इसमें आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, किसान व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश और किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौते पर मूल्य निर्धारण अध्यादेश शामिल है।

तिवारी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से पहले इन विधेयकों का समर्थन किया जा रहा था, लेकिन अब इस पर राजनीति की जा रही है। कांग्रेस पार्टी का केवल एक काम है और वह है झूठ बोलना।
मंडी के बाहर भी अनाज बेच सकेंगे किसान- चरपोटा
थांदला विधानसभा के युवा नेता रुस्तम चरपोटा ने इन विधेयकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आवश्यक वस्तु विधेयक 1955 का है। उस दौरान उपज काफी कम हुआ करती थी, जो अब बहुत बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि किसानों के व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश के जरिए किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए सुविधा प्रदान की गई है। इसके पास होने के बाद किसान मंडी के बाहर भी अनाज बेच सकेंगे। इस बिल के जरिए ये जानकारी भी दी जाएगी कि किस जगह कितना दाम चल रहा है और आगे चलकर क्या दाम रहने वाला है।
18 अक्टूम्बर को तहसील स्तर पर निकालेगी वाहन रैली भाजपा
वाहन रैली को लेकर भाजपा में सक्रियता से कार्यकरना शुरू कर दिया है आज मदरानी मण्डल की बैठक में मण्डल संयोजक रुस्तम चरपोटा को बनाया गया। वही सेक्टर प्रभारी के रूप में रमेश डामोर मदरानी सेक्टर प्रभारी, केशव डामोर मांडली सेक्टर प्रभारी,तथा कैलाश सेहलोत को रम्भापुर सेक्टर प्रभारी की महत्तवपूर्ण जिम्मेदारी दी गई
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाकार्यालय मंत्री एवं मण्डल प्रभारी महेंद्र तिवारी, थांदला विधानसभा के युवा नेता रुस्तम चरपोटा, मण्डल महामन्त्री लक्ष्मणसिंह बेरावत, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पांगला चारेल, मण्डलपाध्यक्ष केशव डामोर, कैलाश सेहलोत, निलेश कटारा,सेवा डामोर, रमेश डामोर,नटवर मेवाड़ा, भगतसिह डामोर युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष, बादल भूरिया, प्रताप भाई,दशरथ कठ्ठा मिडिया प्रभारी एवं कई भाजपा कार्यक्रता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.