किसानों के कर्जमाफी के कांग्रेस के निर्णय पर विधायक मुकेश पटेल-कलावती भूरिया ने कहा, किसानों की हितैषी है प्रदेश सरकार

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
====
प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद अपने वचन पत्र में घोषित वादे के अनुरूप राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी शपथ के दो घंटे बाद ही प्रदेश के करीब 21 लाख किसानों का 31 मार्च 2018 तक की अवधि वाले दो लाख रू. तक का कर्ज माफ कर दिया है। प्रदेश सरकार के किसान हितैषी इस त्वरीत फैसले का आलीराजपुर के नव निर्वाचित विधायक मुकेश पटेल, जोबट विधायक कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल, अलीराजपुर नपा अध्यक्ष सेना पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष ओम राठौर, कांग्रेस नेता जवाहर कोठारी, पर्वतसिंह राठौर, राधेश्याम डी माहेश्वरी, मम्मा मिंया, कमरू अजनार, रेमंड बाबा, नारायण अरोरा, डॉ राजेंद्रसिंह राठौर, अनार चौहान, हरदासभाई, बिहारीलाल, उसानभाई, झमराला भाई, निहालसिंह पटेल, पप्पू पटेल, सानी मकरानी, चितल पंवार, सुदरसिंह बघेल, खुर्षिद दीवान, राजेंद्र टवली, शाबिर बाबा, बारिक भाई, राजू चौहान, अनूप सोमानी आदि अलीराजपुर जिले के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। विधायक एवं कांग्रेस नेताओं ने बताया कि सरकार के इस एतिहासिक निर्णय से जिले सहित प्रदेश के किसानों में अपार हर्षोल्लास का माहौल है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि उन किसानों को कर्ज माफी का फायदा मिलेगा जिन्होंने राज्य मे स्थित सहकारी या राष्ट्रीयकृत बैकों से शार्ट टर्म लोन लिया है। इसके अलावा कन्यादान विवाह योजना में 28000 हजार से बढाकर सरकार ने जो 51 हजार सहयोग धन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है, उससे भी आम जनता में बेहद खुशी है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के पूर्व जो वादे किए थे, उस पर पर वह खरा उतरने की भरपूर कोशिश कर रही है। इसकी मिसाल मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा शपथ लेने के दो घंटे के भीतर ही देखने को मिल गई है। म.प्र. के संर्वागीण विकास के लिए कांग्रेस सरकार पूरी तरह से तत्पर है। आने वाले समय में यह प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में देश के नक्शे में एक मॉडल बनकर उभरेगा।

 

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.