किसानों की गांधीगिरी, मरीजों को निःशुल्क दूध वितरित कर जताया विरोध

0

पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया

आंदोलनकारी भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने गांधीगिरी दिखाते हुए अपने दूध को सड़क पर फैलाने के बजाय रायपुरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजो को वितरीत कर विरोध दर्ज कराया।यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड ने बताया कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते अन्नदाता परेशान हो रहे है। पिछले वर्ष हुए आंदोलन के बाद किये वादे को निभाने में सरकार सफल नही हुई है।श्री हामड ने बताया कि आज परेशान दूध और सब्जी उत्पादक किसानों ने अपनी उपज को सड़कों पर फैलाने के बजाय हॉस्पिटल में मरीजो को बांट कर विरोध दर्ज कराया। युवा किसान नंदलाल चौधरी रामकृष्ण पाटीदार ने बताया कि सरकार अपने किये वादे को निभाये तभी यही आंदोलन खत्म होगा। इस अवसर पर किसान नंदलाल चोधरी, रामकृष्ण, प्रहलाद, कांतीलाल, जगदीश ,रमण काग, जितेन्द्र ,पकज ,भेरूलाल समेत क्षेत्र के किसान मौजूद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.