झाबुआ / अलीराजपुर जिले मे केंद्र & राज्य मे सत्तारूढ बीजेपी की कमान सौंपने को लेकर राजधानी भोपाल मे बीजेपी के आला नेताओ ओर संगठन प्रमुखों के बीच मैराथन माथा पच्ची जारी है । अलीराजपुर बीजेपी की कमान ” किशोर शाह ” को सौंपने की सहमति बन गई है सिर्फ ओपचारिक ऐलान होना बाकी है जो 7 बजे तक संभव है ।
झाबुआ को लेकर असमंजस
अलीराजपुर के उलट झाबुआ में कमान सौंपने को लेकर भारी माथा पच्ची चल रही है सुत्र बता रहे है कि अरविंद मेनन ” विजय नायर ” को बीजेपी की कमान सौंपने के पक्षधर है वही शैलेष दुबे को एक बार फिर मौका देने को लेकर भी कवायद जारी है दुबे समर्थक नेताओ का कहना है कि अगर संगठन ही रतलाम लोकसभा उपचुनाव हार का जिम्मेदार है तो रतलाम – अलीराजपुर जिले मे भी बीजेपी हारी है वहां तो शैलेष दुबे जिलाध्यक्ष नही थे ? वही प्रवीण सुराना ओर दौलत भावसार के नाम भी दौड में है मंथन में संगीता सोनी ओर मनोहर सेठिया के साथ मनोहर सेठिया का नाम भी चर्चा में आया । लेकिन कुल मिलाकर अरविंद मेनन की ही चलेगी ओर विजय नायर या जो नाम विजय नायर बता दे उसी पर मुहर लगेगी । रायशुमारी महज नौटंकी साबित होने जा रही है ।