कालातीत वसूली और एमटी कृषि ऋण वितरण की समीक्षा की

0

आलीराजपुर। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष अंतर्गत समिति व ग्राम लेवल पर कार्यक्रम आयोजित करने तथा कालातीत वसूली, एमटी कृषि ऋण वितरण की समीक्षा के लिए आज दि. 05-02-2025 को कलेक्ट्रेट सभागार आलीराजपुर मे फिल्ड स्टाफ की बैठक आयोजित हुई।

बैठक मे जिला सहकारी बैंक के CEO केके रायकवार व उपायुक्त सहकारिता जीएल सोलंकी द्धारा निम्न विषयों पर समीक्षा की। उन्होंने पेकस कंप्यूटराईजेशन अंतर्गत जिले की शेष रही 10 समितियों को 15-02-25 तक ERP YEP पूर्न करने के निर्देश दिऐ गये अन्यथा शास्ती लगाई जावेगी। समितियों के  कालातीत सदस्यों से वसूली कर नवीन ऋण वितरण करते हुये म प्र शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ दिलवाने, समिति के कालातीत बकाया दारो के वाद धारा 84 मे दायर करने, क्रिस योजना वसूली के तहत तहसीलदार साहब का सहयोग लेकर वसूली करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा MT Agriculture ऋण आवेदन तैयार कर स्वीकृति माह फरवरी में ही करवाने, समिति क्षेत्र के समस्त किसानों को सदस्य बनाकर केसीसी, पशूपालन, मत्स्य पालन ऋण उपलब्ध करवाना और समिति कार्य क्षेत्र मे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष अंतर्गत जन जाग्रति हेतु केंप आयोजन करने को कहा। बैठक में बैंक आलीराजपुर नोडल अधिकारी राजेश राठौड़, क्षेत्रीय अधिकारी बीएस नायक एमएस जमरा व जिले के समिति प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.