कार्यशाला में महिलाओं को दी समझाइश, छह माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार दिया जाए

0

आलीराजपुर। महिला एवं बाल विकास एवं संयुक्त कलेक्टर प्रियांशी भंवर ने बताया कि कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले के अलग अलग विकासखण्डों में पोषण माह कार्यक्रम के तहत कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास द्वारा परियोजना सोण्डवा सेक्टर के उमराली एवं सोण्डवा  में  स्तनपान संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्तनपान के महत्व एवं 6 माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार के साथ स्तनपान जारी रखने के बारे में समझाइश दी गई। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें घर घर जाकर गर्भवती महिलाओं एवं माताओं को पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.