कार्यकर्ता फलियो और गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से मिले और शासन की योजनाओं के बारे में बता, ताकि वे भाजपा की नीति अच्छे से समझ सके : वन मंत्री चौहान
आलीराजपुर। बड़ा खुटाजा में सरपंच निवास पर वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चोहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि तीनों जिलों का दोरा कर लोकसभा चुनाव में हम ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत हासिल करें, कार्यकर्ता फलियो गांवों में पहुंचकर हम केसे मतदाओ से मिलकर अपने शासन की योजनाओं के बारे में बताएं जिससे वह भाजपा की नीति को अच्छे से समझ सके।
आज बरझर मंडल में 7 पंचायत के 40 बुथ है। इस 40 बूथ में आज सिलेक्टेड भाजपा कार्यकताओं की बेठक इसलिए लिए है ताकि आप लोग अब बूथ खाटला बेठक करो ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाएं बताएं । चौहान ने कहा बडी बैठक के बजाएं छोटी-और बैठक लेकर छोटी-छोटी योजनाएं बताएंगे तो मतदाता स्यम भाजपा से प्रभावित होगा और भाजपा के पक्ष में वोट करेगा। आज हमने विकास किया है यह सब आज सरकार की बदोलत । आज हम मकान गाड़ी और अनाज से संपन्न हो गये थे । 20 साल पहले ओर आज की स्थिति में यह परिवर्तन आ गया हे जो भाजपा का विकास दिख रहा है । कांग्रेस सरकार में सड़कों की हालत ऐसी थी गड्डे में सड़क सड़क में गड्ढे दिखाई देते थे आज सड़क के मामले में भाजपा ने हर गांव शहर में सड़कों का जाल फेला दिया ।

Comments are closed.