कांतिलाल भूरिया ने भाजपा ओर भाजपा सरकार से दागे ” पांच” तीखे सवाल

0

झाबुआ/ अलीराजपुर  लाइव ” पालिटिक्स ” डेस्क 

रतलाम लोकसभा उपचुनाव के लिए ” कांग्रेस ” प्रत्याशी घोषित किए गये ” कांतिलाल भूरिया” ने आज भाजपा ओर भाजपा नीत सरकार से ” पांच” चुभते सवाल पूछे है ओर जवाब मांगा है । 

कांतिलाल भूरिया
कांतिलाल भूरिया

1) – पेटलावद ब्लास्ट मे 200 जिंदगीया तबाह हो गयी प्रदेश के ” स्वास्थ मंत्री” नरोत्तम मिश्रा घायलों के इलाज की सुध लेने आजतक नही गये लेकिन भागवत कथा ओर बीएमओ के यहां ” डिनर” पर पहुंच गये क्या यह उचित है ?

2) – पेटलावद ब्लास्ट मे देरी से जांच शुरु करना , ईनामी राशि एक महीने बाद बढाना , नार्को टेस्ट का फैसला देर से लेना क्या ब्लास्ट के सरगना ” राजेंद्र कासवा” को बचाने ओर दूर सुरक्षित भाग जाने मे मदद करना नही हुआ ?

3)- यह कैसी संवेदनहीन सरकार ” पेटलावद ब्लास्ट जैसी त्रासदी पर प्रदेश मे 8 घंटे रहने के बावजूद पेटलावद क्यो नही आये केंद्रीय गृहमंत्री ” राजनाथ सिंह ?

4) – कांग्रेस ने लगातार मृतकों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग की ओर यह जरुरी भी था लेकिन पीडितो के लिऐ दिल क्यो नही पसीजा ” शिवराजसिंह जी ?

5 )- आपकी कथनी ओर करनी मे फर्क क्यो है कहते थे अच्छे दिन आयेंगे ओर सस्ता राशन गरीबो के किचन मे जगह पायेंगे । लेकिन क्या ऐसा कर पाये ” मोदी सरकार ? गरीब की थाली से दाल क्यो छीन ली सरकार ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.