कांतिलाल भूरिया ने की एम्स मे डीएनए करवाने की मांग

0

झाबुआ लाइव डेस्क 

KLB_PP_01

जिस पोटली नंबर 6 को पुलिस राजेंद्र कांसवा का शव बताकर पेटलावद ब्लास्ट मामले उसे मृत घोषित कर रही है उस पोटली को एम्स भेजकर सीबीआई निगरानी मे जांच करवाने की मांग सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज की है झाबुआ लाइव को दिए एक EXCLUSIVE INTERVIEW मे कांतिलाल भूरिया ने कहा कि राजेंद्र कांसवा जिंदा है ओर राज्य सरकार योजनाबद्ध ढंग से उसे बचाने की कोशिश कर रही है । भूरिया ने इन तर्को के आधार पर सरकार की नियत पर सवाल खडे किये ..।

1)- क्या 85 दिन लगते है डीएनए रिपोर्ट को ? अगर इतने दिन लगते है तो सरकार नाम की चीज क्या है ?

2)- क्या कांसवा को मृत घोषित करना था इसलिए अदालत के आदेश के बाद भी ” नार्को ” नही करवाया गया ? क्या सरकार के पास साढे 3 लाख नार्को के लिऐ नही थे ? मतलब साफ है कि सरकार के पास पहले से ही राजेंद्र कांसवा को मृत घोषित करने का ब्लू प्रिंट तैयार था इसलिये राशि जारी की ओर चुनाव परिणाम का इंतजार किया ।

3)- पहली बार डीएनए के लिऐ इस पोटली नंबर 6 को क्यो नही भेजा गया ?

4)- शिवराजसिंह सरकार 2008 मे सुप्रीम कोर्ट मे माडइनवेस्टर

Leave A Reply

Your email address will not be published.