कांग्रेस पार्टी हर हाल में जीते पहले यह सुनिश्चित करें- श्री जोशी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

पार्टी कार्यकर्ता चेहरा बदलने पर कार्य करने की बात कहते सुने गए

आम्बुआ (अलीराजपुर) क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी सुगबुगाहट तेज होती नजर आ रहीं है यही कारण है कि राजनीतिक दल सक्रिय दिखाई देने लगे हैं विशेषकर कांग्रेस पार्टी अधिक सक्रियता दिखा रही है विधानसभा क्षेत्र जोबट में पार्टी के आंतरिक कलह दिखाई देने लगी है पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्र में पार्टी का नया चेहरा की मांग कर रहे हैं 29 जून को पार्टी के पर्यवेक्षक तथा राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक तथा उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता श्री मथुरा दत्त जोशी जब जोबट विधानसभा केंद्र आम्बुआ प्रवास पर आए तब उन्होंने पार्टी को जिताने की अपील की तथा जीत सुनिश्चित करने पर जोर दिया यहां एकत्र विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचल से आए कार्यकर्ताओं ने पुरजोर मांग की कि पार्टी जीत चाहती है तो नया चेहरा उतारा जाए वरना वे कार्य नहीं करेंगे। श्री जोशी ने 29 जून को जोबट विधानसभा क्षेत्र सेक्टर आंबुआ जोकि विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख केंद्र माना जाता है में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक तथा विधानसभा क्षेत्र की जानकारी एकत्र की बुथ संख्या उनकी स्थिति क्षेत्र की दूरी क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ताओं की जानकारी प्राप्त की उन्होंने कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की बात कार्यकर्ताओं के सामने रखी यह भी कहा कि पार्टी हाईकमान जिसे भी टिकट देगी उसके लिए पार्टी हित में कार्य करना होगा कार्यकर्ताओं द्वारा कई अनेक बातें रखी गई तथा अंतिम बार फिर से सभी ने एक स्वर में कहीं की पार्टी यदि नया चेहरा क्षेत्र में लाती है तो ही सभी एकजुटता के साथ काम करेंगे तथा पार्टी को जिताने में पूरा जोर लगा देंगे। पर्यवेक्षक जोशी के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष  सरदार पटेल, मोतीसिंह अजनार, कमरू अजनार, रमेश जैन भाबरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीतू सिंह मावी आदि आम्बुआ में नारायण सिंह चौहान, डॉ. राजेंद्र सिंह राठौर, (सांसद प्रतिनिधि) लाईक खान पठान (भाबरा) रामचंद्र माहेश्वरी, प्रेम सिंह (बन्द) लोंग सिंह बामनिया (आंबी) थानसिंह भयडिया, अमानुल्लाह पठान, अब्दुल वाहिद कुरैशी, शाहिद कुरेशी (युवा अध्यक्ष) रमेश बघेल मजीद खां, बबलू डावर, पिडू भाई, मोगली खान आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने श्री जोशी एवं श्री पटेल का स्वागत किया इस अवसर पर आम्बुआ, बोरझाड़, आगोनी, बन्द, दरकली, भोरदू, चिचलाना, ईटारा, आम्बी, सागोटा,टेमाची, हरदासपुर, सेवड़, खुटाजा, मोटाउमर, देकाल कुआं, जुवारी, आडवाड़ा, झोरा आदि अनेक ग्रामों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.