आलीराजपुर। देश की आजादी के महानायक एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को सिनेमा चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय एवं विधायक कार्यालय बोरखड़ पर पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नेताओं ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गांधीजी के बताए गए मार्गो पर चलकर उनके सपनो को साकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, कांग्रेस संगठन जिला प्रभारी हेमंत पाल, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, सहित बडी संख्या मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
