आलीराजपुर। कलेक्टर कार्यालय परिसर में महिलाओं ने धरना दिया। विरोध स्वरूप कलेक्टर, एसपी और आबकारी अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। जोबट विधायक सेना पटेल के नेतृत्व में धरने में महिलाओं ने पियुष सिंह द्वारा दिए गए झूठे आवेदन और केस दर्ज कराने को लेकर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस नेता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ज्ञापन में कहा शराब माफिया द्वारा आये दिन अलीराजपुर जिले में बदुंक लेकर बाजार में 20-25 वाहनों से अत्याधूनिक हथियारों को लेहराते हुए घूमते है ये बाउंसर लोग शराब माफिया के लोग होकर ंआमजन को डराते धमकाते है जिससे क्षैत्र में भय आतंक, दहषत का माहोल है, जिससे आमजनता और जनप्रतिनिधी भी परेषान है, जिन्हे पलिस और प्रषासन का पुरा संरक्षण प्राप्त है, जो सरकार से अपनी सुरक्षा की पुरी ग्यारंटी और वरदहस्त होकर हमार कुछ नही बिगाड सकता ऐसी बाते करते है। इन बाउंसरों द्वारा अपने वाहनों से कई बार गोलिया चलाई गई है और पूरे जिले में दहष का माहोल बनाया है।

Comments are closed.